छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर: गांधी जयंती पर CRPF के जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान, पर्यटन स्थलों में की सफाई - CRPF की 80वीं बटालियन के लगभग 100 जवानों

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर CRPF के जवानों ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत चित्रकोट जलप्रपात परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया.

CRPF ने चलाया सफाई अभियान

By

Published : Oct 2, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर बस्तर जिले में विभिन्न सामाजिक और सरकारी संगठनों की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया. बस्तर में नक्सलियों से लोहा ले रहे CRPF के जवानों ने चित्रकोट जलप्रपात के परिसर में साफ-सफाई कर 'स्वच्छता ही सेवा' का संदेश दिया.

चित्रकोट जलप्रपात में CRPF ने दी स्वच्छता का संदेश

स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए CRPF की 80वीं बटालियन के लगभग 100 जवानों की ओर से चित्रकोट जलप्रपात के आसपास पसरी गंदगी को साफ किया गया. इस मौके पर DIG ने कहा कि 'देश में प्रधानमंत्री की ओर से चलाए जा रहे 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान को बढ़ावा देने के लिए CRPF के जवानों की ओर से साफ-सफाई अभियान चलाया गया है.

पढ़े:रायपुर में गांधी जयंती पर कांग्रेस ने निकाली सद्भावना पदयात्रा

CRPF ने चलाया सफाई अभियान
चित्रकोट जलप्रपात में देश-विदेश के सैलानी आते हैं, ऐसे में जगह को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है. इस मौके पर CRPF के DIG राजीव राय, कमांडेंट अमिताभ कुमार डिप्टी कमांडेंट सुरेंद्र पाल और विकास कुमार मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details