जगदलपुरः बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF के 82 वीं वर्षगांठ मनाया गया. वर्षगाठ के मौके पर शहर के लालबाग मैदान में सीआरपीएफ ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. जिसमें हथियार ड्रिल, हथियारों एवं विशेष उपकरणों का प्रदर्शन और समूह पीटी का प्रदर्शन भी किया गया.
बस्तरः CRPF की 82वीं वर्षगांठ के मौके पर जवानों ने दिखाया हुनर - सीआरपीएफ ने मनाया वर्षगांठ
बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात CRPF जवानों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 82 वीं वर्षगांठ मनाई. वर्षगाठ के मौके पर शहर के लालबाग मैदान में सीआरपीएफ ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. जिसमें हथियार ड्रिल, हथियारों एवं विशेष उपकरणों का प्रदर्शन और समूह पीटी का प्रदर्शन भी किया गया.
सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चे में तैनात रहने के मॉकड्रिल करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुति भी दी. इस दौरान फरसगांव के शहीद जवान शिवलाल नेताम के परिजनों का भी बस्तर आईजी ने सम्मान किया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ साथ सीआरपीएफ बटालियन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतिया भी दी. वहीं बस्तर में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने जिन हथियारों का नक्सल मुठभेड़ के दौरान इस्तेमाल किया जाता है उसका प्रदर्शन किया. साथ ही जीपीएस सिस्टम के अलावा वॉकी टॉकी और अन्य संसाधनों का भी प्रदर्शन किया गया. सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सल मोर्चे में तैनाती के दौरान वैपन्स हैंडल का बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसे देखकर लोगों ने जाना कि किस तरह से जवान नक्सल मोर्चे पर तैनात होकर बस्तरवासियों की रक्षा करते हैं.