जगदलपुर:धुर नक्सल प्रभावित इलाक अबूझमाड़ में प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने के लिए CRPF के जवानों ने आनोखी पहल की है. CRPF के जवान पानी के प्राकृतिक स्रोतों को बचाने के लिए नक्सल एरिया में तालाब का निर्माण कर रहे हैं. ये तालाब गर्मी के दिनों में स्थानीय लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी.
CRPF के एक अधिकारी ने बताया कि यह तालाब स्थानीय ग्रामीणों के लिए कुल जल स्रोत का लगभग 95 प्रतिशत को संरक्षित करेगा. जो गर्मी के दिनों में आस-पास के ग्रामीणों के लिए पानी का एक मुख्य स्त्रोत होगा.
तालाबों का किया जा रहा कायाकल्प
CRPF अधिकारी ने बताया कि ऐसे इलाकों में कम से कम एक दर्जन गांवों की पहचान की गई है. जहां या तो प्राकृतिक तालाबों का कायाकल्प किया जा रहा है या जहां-जहां पानी के स्त्रोत होंगे वहां पानी को बचाने के लिए तालाबों का निर्माण कराया जा रहा.
केंद्रीय गृह सचिव के साथ बैठक के बाद उठाया कदम
बताया जा रहा है, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों और सुरक्षा बलों के प्रमुखों के साथ बैठक के बाद यह पहल की है. नक्सलवाद से निपटने के लिए सरकार ने दो तरफा दृष्टिकोण अपनाया है. एक तरफ, सुरक्षा बल नक्सलियों से निपटेंगे, जबकि दूसरी ओर, वह रेड जोन क्षेत्र में ढांचागत विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे.