जांजगीर चांपा: एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है. पुलिस का कहना है कि दोनों विवाह बंधन मे बंधना चाहत थे, लेकिन किसी कारणवश वे शादी नहीं कर पाए. इस कारण दोनों ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है.
घटना बीती रात जांजगीर थाना क्षेत्र के खोखसा रेलवे फाटक की है. पुलिस ने देर रात शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया. शनिवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. युवक का नाम शशिकुमार महिलांगे है. दोनों नगरदा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. दोनों के परिवारों मे घनिष्ट संबंध बताया जा रहा है जो कि 01 जनवरी को दोपहर बाद अपने घर से निकले थे, मगर घर नहीं पहुंचे.