जगदलपुर:छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में एक बार फिर कोरोना (corona update in bastar) का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. खासकर सुकमा, बीजापुर और बस्तर जिले में तेजी से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. पिछले तीन दिनों में बस्तर जिले में 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. बीजापुर और सुकमा में स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. इधर बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बस्तर जिले में एक बार फिर से जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग और सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट करते हुए कोरोना नियमों के पालन के लिए सख्त कदम उठाए जाने के आदेश दिए हैं. बस्तर कलेक्टर ने कोरोना टास्क फोर्स की बैठक (corona task force meeting) लेकर एक बार फिर से जिले के सीमावर्ती इलाकों में जांच नाका बनाए जाने और 24 घंटे कोरोना जांच करने के आदेश दिए हैं.
कोरोना को लेकर फिर से प्रशासन अलर्ट
अनलॉक के बाद से लगातार पड़ोसी राज्य ओडिशा और तेलंगाना से बड़ी संख्या में लोगों का बस्तर आना-जाना लगा हुआ है. इस दौरान कोरोना जांच में कई लोगों की संक्रमित होने की पुष्टि हो रही है. इसे देखते हुए बस्तर कलेक्टर ने टास्क फोर्स की बैठक लेकर एक बार फिर से जिले में अलर्ट जारी किया है. कोरोना टास्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी और ब्लॉक अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में कोरोना से बचाव को लेकर सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं. साथ ही बस्तर पुलिस को भी एक बार फिर से बिना मास्क पहन कर घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई करने के साथ ही शहर के सभी व्यापारिक संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए निर्देश दिये हैं.