जगदलपुर: कोरोना महामारी के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगातार बस्तर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बस्तर पुलिस स्थानीय जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम संयुक्त रूप से लगातार कार्रवाई कर रही है. लॉकडाउन की वजह से और बाकी राज्यों में भी कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ने से मजदूरों के वापस आने का दौर बस्तर में भी शुरू हो गया है. इसी बीच आंध्र प्रदेश में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि होने के बाद बस्तर में मजदूरों के जरिए नया स्ट्रेन बस्तर में न फैले इसके लिए लगातार जिले के कलेक्टर, एसपी और बस्तर आईजी सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर रहे हैं.
बस्तर में नहीं कोरोना का नया स्ट्रेन गुरुवार को बस्तर के आईजी, कलेक्टर और एसपी ने शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और दूसरे राज्य और शहर से पहुंचने वाले सभी लोगों के कोविड जांच को अनिवार्य बताया. बस्तर आईजी ने बताया कि बस्तर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ ही किसी भी व्यक्ति को बिना कोविड-91 जांच के बस्तर में भीतर आने की अनुमति नहीं दी गई है
चप्पे-चप्पे पर है नजर
दक्षिण बस्तर से ओडिशा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश लगे होने की वजह से बस्तर में खास सतर्कता बरती जा रही है. रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम की ड्यूटी लगाई गई है. जिनके द्वारा लगातार दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कोविड जांच की जा रही है. आईजी ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं और कोरोना संक्रमण ना फैले इसके लिए विशेष ध्यान देने को कहा गया है.
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से छत्तीसगढ़ आने वालों के लिए RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव होना अनिवार्य
सुरक्षित है बस्तर
बस्तर आईजी ने स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और प्रशासन की टीम को भी कोरोना जांच के दौरान खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. इधर, बस्तर कलेक्टर ने बस्तर के एक मजदूर के जरिए आंध्र प्रदेश से पहुंचे कोरोना के नए स्ट्रेन की बात को खारिज किया है. कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि मजदूर की मौत कोरोना से जरूर हुई है, लेकिन आंध्र के नये स्ट्रेन की पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में यह कहना गलत होगा कि आंध्र के नए स्ट्रेन ने बस्तर में दस्तक दे दी है. कलेक्टर ने कहा कि फिलहाल पलायन कर रहे मजदूरों के जरिए आंध्र का यह नया वैरियंट बस्तर ना पहुंचे इसका का ध्यान रखा जा रहा है. हर व्यक्ति की कोविड जांच करने के निर्देश जारी किये गए हैं. साथ ही वे खुद बस्तर आईजी, बस्तर एसपी के साथ बस्तर के सभी सीमावर्ती इलाकों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस अड्डा का निरीक्षण कर रहे हैं.