जगदलपुर: बस्तर जिले में कोरोना संक्रमण दोबारा पैर पसारने लगा है. संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. आए दिन बस्तर जिले में 20-25 मरीज करोना पॉजिटिव आ रहे हैं. जो प्रदेश में सबसे अधिक हैं. इधर बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर बस्तर कलेक्टर ने जगदलपुर शहर के 5 प्रमुख वार्डो के मुख्य इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इन सभी वार्डो के मुख्य इलाकों को 14 दिन के लिए कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
दरअसल, इन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कोरोना जांच अभियान चलाया गया था. जिसके बाद लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से इन इलाकों को अगले 14 दिनों तक कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. बस्तर में बीते एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बढ़ती संख्या ने जिला प्रशासन को एक बार फिर से सकते में डाल दिया है. बढ़ती संक्रमितों की संख्या को देखते हुए बस्तर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को एक बार फिर वार्डों में कोरोना जांच के आदेश दिए हैं.