जगदलपुर:बस्तर में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गों पर जागरूकता रैली निकाली गई. इस जागरूकता अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे युवोदय वॉलिंटियर्स ने शहर के संजय बाजार में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. साथ ही इसके रोकथाम और बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया.
कलेक्टर ने बताया कि बस्तर में अब तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और इन मरीजों के संपर्क में आए कई लोग भय से कोरोना जांच नहीं करा रहे हैं, जिससे भविष्य में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके लिए युवोदय वॉलिंटियर के साथ जिला प्रशासन ने शहर में जागरूकता रैली निकाली और रैली के माध्यम से लोगों को इस वायरस से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतने और तबीयत खराब होने पर तुरंत कोरोना जांच कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है. कलेक्टर ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों पर यह रैली निकाली गई और मुख्य मार्केट संजय बाजार में युवोदय वॉलिंटियर्स द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी कोरोना से बचाव और इसके रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया गया.
पढ़ें :SPECIAL:परीक्षा का बदला पैटर्न, घर बैठे छात्र देंगे परीक्षा