जगदलपुर:उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की हत्या का मामला तूल पकड़ने लगा है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को हिरासत में लेने के बाद बस्तर कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. बड़ी संख्या में कांग्रेसी शहर के राजीव भवन से रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे. पुलिस के लगाए गए बैरिकेट्स को तोड़ा. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झड़प भी हुई. जिसके बाद किसानों की हत्या करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई और प्रियंका गांधी को रिहा करने को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
कांग्रेसियों ने जगदलपुर कलेक्ट्रेट का क्यों किया घेराव ? जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने क्या बोला?
कलक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि केंद्र सरकार देश में पूरी तरह से तानाशाही रवैया अपना रही है. तीन कृषि काले कानून का विरोध कर रहे किसानों को यूपी के लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने कुचला है. यह सीधे-सादे किसानों के साथ अत्याचार है और लोकतंत्र की हत्या है. इस हिंसा में एक पत्रकार समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है.
यूपी पुलिस का तानाशाही रवैया
कांग्रेसियों का यह भी आरोप है कि जब प्रियंका गांधी पीड़ित परिवारजनों से मिलने जा रही थीं तो उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस ने भी तानाशाही रवैया अपनाया. उन्हें हिरासत में ले लिया. बस्तर कांग्रेस कमेटी इस घटना का पुरजोर विरोध करती है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए बस्तर कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.