छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा की 70वी जयंती आज, सीएम समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा की आज 70वीं जयंती है. इस मौके पर जगदलपुर में कांग्रेस नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यपर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही मुख्यंत्री भूपेश बघेल ने भी उन्हें ट्वीट कर याद किया.

mahendra karma birth anniversary
महेंद्र कर्मा की 70वी जयंती

By

Published : Aug 5, 2020, 2:23 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर टाइगर कहे जाने वाले स्वर्गीय महेंद्र कर्मा की आज 70 वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर जगदलपुर शहर के बालाजी वार्ड में बनी महेंद्र कर्मा की प्रतिमा पर बस्तर कांग्रेस के नेताओं ने माल्यर्पण किया. स्वर्गीय महेंद्र कर्मा कांग्रेस के कद्दावर नेता थे. इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने भी कर्मा की जयंती पर उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया.

महेंद्र कर्मा की 70वीं जयंती

बुधवार को महेंद्र कर्मा की 70वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन, अक्षय ऊर्जा एजेंसी के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर साफिरा साहू, यशवर्धन राव, निगम अध्यक्ष कविता साहू और वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहे.

झीरम हमले में हुए थे शहीद
बता दें कि 25 मई 2013 को हुए झीरम घाटी नक्सल हमले में महेंद्र कर्मा की शहादत हो गई थी. जिसके बाद से महेंद्र कर्मा की जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर बस्तर के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता शहर के बालाजी वार्ड में बनी उनकी विशाल प्रतिमा में माल्यार्पण करने पहुंचते हैं. आज 70वीं जयंती के मौके पर भी सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व. महेंद्र कर्मा को याद कर उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण करने के साथ ही 2 मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की.

बस्तर टाइगर के नाम से थे मशहूर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्टीट कर दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा को याद कर लिखा कि 'लोकप्रिय जन नेता शहीद श्री महेंद्र कर्मा जी की जयंती पर हम सब उनका पावन स्मरण करते हैं. आदिवासियों के हक की लड़ाई में दमदारी से खड़े रहे कर्मा जी को बस्तर टाइगर के नाम से हम सब जानते हैं. वे सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि एक बेहद संवेदनशील, जागरूक और बेहद भावुक इंसान भी थे'.

सीएम ने किया ट्वीट

अगले ट्वीट में सीएम बघेल ने लिखा कि 'महेन्द्र कर्मा जी की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने के लिए राज्य सरकार ने बस्तर विश्वविद्यालय का नामकरण उनके नाम पर किया है. साथ ही आज उनकी जयंती पर राज्य सरकार प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना प्रारंभ की जा रही है.'

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details