जगदलपुर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता - जगदलपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन
कोरोना संकट के बीच पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने एक दिवसीय धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से पेट्रोल और डीजल के दामों को कम करने की मांग की है.
प्रदर्शन करते कार्यकर्ता
By
Published : Jun 29, 2020, 8:11 PM IST
|
Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST
जगदलपुर:तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसे लेकर पूरे देश में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. बस्तर में भी कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.
सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता
कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना-प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर रही है. बढ़ते दामों ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है.
कोरोना महामारी की वजह से किए गए लॉकडाउन से देश की जनता पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रही है. ऐसे में केंद्र सरकार जनता के ऊपर और बोझ बढ़ाने के लिए पेट्रोल-डीजल के दामों में आए दिन बढ़ोतरी कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार की इस नीति का पुरजोर विरोध करती है.
केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
जिला अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले दिनों में अगर केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती नहीं करती और लगातार देश में बढ़ रही महंगाई को कम नहीं करती तो कांग्रेस पीसीसी के आह्वान पर बड़ा आंदोलन करेगी. इसके साथ ही प्रदेश की जनता भी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतरेगी.
देश में इस महीने लगातार 21 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई. 22वें दिन यानी रविवार को यह सिलसिला थम गया और दाम स्थिर रहे, लेकिन आज सोमवार को फिर पेट्रोल-डीजल और महंगा हो गया है.