जगदलपुर:25 मई 2013 को झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में बड़े कांग्रेस नेता समेत 32 लोगों की शहादत हुई थी. इस घटना को आज 8 साल हो गए हैं, लेकिन अब तक पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिल सका है. झीरम हमले की जांच आज भी जारी है. कांग्रेस नेताओं और जवानों की 8वीं बरसी के मौके पर बस्तर कांग्रेस ने झीरम घाटी में स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान सांसद दीपक बैज, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, कांग्रेस नेता मलकीत सिंह गैदु, कांग्रेस जिला अध्यक्ष ग्रामीण बलराम मौर्य और रुकमणी कर्मा के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. श्रद्धांजलि देने झीरम घाटी शहीद स्मारक पहुंचे सांसद दीपक बैज ने बताया कि कोरोना की वजह से अधिकतर कांग्रेस कार्यकर्ता घटनास्थल नहीं पहुंच पाए.