छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने झीरम नक्सली हमले पर केंद्र को घेरा, लगाए गंभीर आरोप - झीरम की जांच

Congress MP Ranjeet Ranjan Bastar tour कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने बस्तर का दौरा किया और झीरम नक्सली हमले की जांच को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला.रंजीत रंजन ने कहा कि झीरम की जांच केंद्र सरकार ने अब तक पूरी नहीं की है. इतने साल बीत जाने के बाद भी अब तक इस घटना की सच्चाई सामने नहीं आ पाई है.Jhiram Naxalite attack investigation

Congress MP Ranjeet Ranjan Bastar tour
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन

By

Published : Nov 12, 2022, 11:16 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर/सुकमा: Congress MP Ranjeet Ranjan Bastar tour छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन इन दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. रंजीत रंजन ने शनिवार को बस्तर के सुकमा का दौरा किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रंजीत रंजन ने झीरम नक्सली हमले पर बड़ा बयान दे दिया. रंजीत रंजन ने कहा कि झीरम की जांच केंद्र सरकार ने अब तक पूरी नहीं की है. साल 2013 से अब साल 2022 हो गए हैं. लेकिन आज तक झीरम घटना की सच्चाई सामने नहीं आ पाई है. Ranjeet Ranjan targets Modi government

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन का मोदी सरकार पर हमला: कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने झीरम नक्सली हमले को लेकर मोदी सरकार पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि "झीरम नक्सली घटना की सच्चाई केंद्र सरकार जानबूझकर सामने नहीं लाना चाहती है. क्योंकि इस घटना में बहुत लोगों का हाथ है."Jhiram Naxalite attack investigation

बीजेपी के नेता बस्तर आकर खुद अपनी पीठ थपथपाते हैं: रंजीत रंजन यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा कि "केंद्र में भाजपा की सरकार है और भाजपा के नेता बस्तर आकर अपनी पीठ थपथपाते हैं और बड़ी-बड़ी बातें कहते हैं. लेकिन केंद्र सरकार को जो जांच करनी चाहिए वो ना करके ईडी को भेज कर अपनी पीठ थपथपा रही हैं. ईडी को कांग्रेस ने ही बनाया था. भाजपा इस समय ईडी का दुरुपयोग कर रही है"

ये भी पढ़ें: झीरम हत्याकांड कांग्रेस की आपसी लड़ाई का नतीजा: ननकी राम कंवर

छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला बर्ताव: रंजीत रंजन ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि "केंद्र छत्तीसगढ़ में ट्रेनों को बंद कर सौतला व्यवहार कर रही है. जगदलपुर से चलने वाली एक मात्र फ्लाइट को भी आये दिन बंद कर देती है. ऐसे में दोनों मिनिस्ट्री से राज्यसभा में सवाल जवाब किया जाएगा."

साल 2013 में हुआ था झीरम नक्सली हमला :25 मई 2013 को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में 25 से ज्यादा कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मारे गए थे. इस नक्सली हमले में कांग्रेस की पूरी लीडरशिप खत्म हो गई थी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details