छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बस्तर नगर निगम में बनेगा कांग्रेस का महापौर: सांसद दीपक बैज

By

Published : Dec 24, 2019, 2:09 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 47 वार्डों में से 23 वार्डों में भाजपा 22 वार्डों में कांग्रेस और 2 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. इसी क्रम में मतगणना स्थल पहुंचे सांसद दीपक बैज ने कहा कि बस्तर नगर निगम में कांग्रेस का महापौर बनेगा.

Congress mayor will be formed in Bastar municipal corporation
सांसद दीपक बैज ने किया जीत की दावा

जगदलपुर: बस्तर संभाग में मतगणना की प्रक्रिया जारी है और लगातार रुझान सामने आ रहे हैं. जगदलपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 47 वार्डों में से 23 वार्डों में भाजपा 22 वार्डों में कांग्रेस और 2 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि दोपहर 3 बजे के बाद ही निर्णायक बढ़त की सही जानकारी लग पाएगी. इसी क्रम में बस्तर के सांसद दीपक बैज मतगणना स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की.

सांसद दीपक बैज ने किया जीत की दावा
बस्तर के सांसद दीपक बैज ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि जिस तरह से नगरीय निकाय के परिणाम सामने आ रहे हैं. यह परिणाम कांग्रेस के पक्ष में है और जगदलपुर नगर निगम में कांग्रेस की बोर्ड बनती दिख रही है. इसके अलावा दक्षिण बस्तर में भी जिस तरह से लगातार कांग्रेस को निर्णायक बढ़त मिल रही है, स्वभाविक रूप से बस्तर की जनता ने कांग्रेस पर अपना पूरा भरोसा जताया है. विधानसभा, लोकसभा चुनाव की तरह ही नगरीय निकाय चुनाव में भी दक्षिण बस्तर में कांग्रेस के अधिकतर प्रत्याशी चुनाव जीतकर आ रहे हैं.

8 निर्दलीय प्रत्याशियों ने बनाई बढ़त

हालांकि बस्तर नगर पंचायत में जो नतीजे सामने आए हैं जिसमें 8 निर्दलीय प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई हुई है. उस पर सांसद दीपक बैज ने सफाई देते हुए कहा कि बस्तर नगर पंचायत में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान पूरी ताकत झोंकी थी, लेकिन जिस तरह से ग्रामीणों में बस्तर को नगर पंचायत से हटाने की मांग की जा रही थी. इसी का नतीजा है कि ग्रामीणों में सरकार के प्रति कुछ नाराजगी थी. इस वजह से वहां निर्दलीय प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि दीपक बैज ने दावा किया कि सरकार निर्दलीय प्रत्याशियों को पूरा साधने का प्रयास करेगी और बस्तर नगर पंचायत में भी कांग्रेस के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाएगी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details