छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का मामला, कई कांग्रेसी नेताओं ने जताई नाराजगी - गांधी परिवार से हटायी एसपीची सुरक्षा

केंद्र ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली है. इस फैसले से कांग्रेस के कई बड़े नेता नाराज है. जिसपर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

कांग्रेस के कई बड़े नेता नाराज

By

Published : Nov 9, 2019, 7:47 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर:मोदी सरकार ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का फैसला लिया है. केंद्र के इस फैसले के बाद कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं में नाराजगी है. पार्टी ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है. फैसले को लेकर कांग्रेस नेताओं में केन्द्र सरकार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो चुका है.

कांग्रेस के कई बड़े नेता नाराज

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद अब बस्तर पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और बस्तर चुनाव प्रभारी भक्त चरणदास ने केन्द्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है. भक्त चरणदास ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस के बड़े नेताओं के सुरक्षा के मुद्दे पर भी राजनीति से बाज नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने से यह साफ हो गया है कि मोदी सरकार खुद गांधी परिवार के सदस्यों के लिए खतरा पैदा कर रही है. चरणदास ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि एनएसजी की सुरक्षा में बीजेपी के ज्यादा लोग क्यों हैं.

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, "जिस परिवार के दो शहीद व्यक्तियों के लहू की लालिमा आज भी भारत के नक्शे पर झलकती हो, जो देश अपने दो पूर्व प्रधानमंत्रियों को असमय खोने के लिए आज भी पश्चाताप करता हो, उनके परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेना महज परिवार को असुरक्षित करना नहीं, बल्कि यह देश का भी अपमान है."

पढ़ें- निगम की आखिरी सामान्य सभा में विपक्ष ने महापौर को घेरा, विशेष सत्र को बताया धोखा

28 साल से मिली थी SPG सुरक्षा
गांधी परिवार के तीनों सदस्यों को अब केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सुरक्षा कवच वाली जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी. गांधी परिवार को अतिविशिष्ट लोगों को मिलने वाली एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) सुरक्षा 28 साल से मिली हुई थी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details