जगदलपुर:मोदी सरकार ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने का फैसला लिया है. केंद्र के इस फैसले के बाद कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं में नाराजगी है. पार्टी ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है. फैसले को लेकर कांग्रेस नेताओं में केन्द्र सरकार के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो चुका है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद अब बस्तर पहुंचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और बस्तर चुनाव प्रभारी भक्त चरणदास ने केन्द्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है. भक्त चरणदास ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस के बड़े नेताओं के सुरक्षा के मुद्दे पर भी राजनीति से बाज नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाये जाने से यह साफ हो गया है कि मोदी सरकार खुद गांधी परिवार के सदस्यों के लिए खतरा पैदा कर रही है. चरणदास ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि एनएसजी की सुरक्षा में बीजेपी के ज्यादा लोग क्यों हैं.