छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेसी प्रत्याशी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट का आरोप, एसपी से की सुरक्षा की मांग - Jagdalpur latest news

बस्तर जिले के क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस की ग्रामीण जिला अध्यक्ष जया ध्रुव ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. साथ ही एसपी से सुरक्षा की मांग की है.

Congress leader accuses BJP workers of assault
कांग्रेसी नेत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट का आरोप

By

Published : Jan 23, 2020, 10:49 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर:बस्तर जिले के क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस समर्थित महिला प्रत्याशी और कांग्रेस की ग्रामीण जिला अध्यक्ष जया ध्रुव ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

कांग्रेसी प्रत्याशी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट का आरोप

दरअसल, बस्तर में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार चरम पर है. ऐसे में सभी दल के समर्थित प्रत्याशी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. इसी बीच अब कांग्रेस समर्थित जया ध्रुव ने भाजपा के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बस्तर एसपी से शिकायत की है.

एसपी से की सुरक्षा की मांग
जया ध्रुव ने बताया कि अपने क्षेत्र के गांव तुरपुरा में ग्रामीणों की बैठक के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ताओं से मारपीट की. वहीं जब उन्होंने बीच-बचाव करना चाहा तो उनके साथ भी मारपीट करने की कोशिश की गई. जया ने भाजपा के कार्यकर्ताओं से अपनी जान का खतरा बताते हुए अपने समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और वहां बस्तर एसपी को शिकायत कर अपनी सुरक्षा की मांग की है.

पढ़े: कई राज्यों में 'ऑपरेशन' चलाया, SSP ने पटना में डाला डेरा और छुड़ा लाए अगवा कारोबारी

बता दें, बस्तर जिले के क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस की जया ध्रुव और भाजपा की ओर से बस्तर के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप की पत्नी वेदवती कश्यप आमने-सामने हैं. ऐसे में जया ध्रुव ने सीधे-सीधे यह आरोप पूर्व सांसद पर भी लगाया है. वहीं इस पूरे मामले पर बस्तर एसपी दीपक झा ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details