जगदलपुर: शहर के कांग्रेस भवन में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक शुरू हो चुकी है. बस्तर में पहली बार हो रही इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत प्रदेश के तमाम बड़े कांग्रेसी नेता व मंत्री जगदलपुर पहुंचे हुए हैं.
लगभग 2 घंटे तक चलने वाली इस बैठक में दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर चर्चा करने के साथ ही चित्रकोट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन पर भी चर्चा की जा सकती है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में प्रत्याशी का नाम तय कर दिया जाएगा. जिसके बाद हाईकमान प्रत्याशी के नाम पर सार्वजनिक घोषणा करेंगी. इस बैठक में बूथ सेक्टर प्रभारियों के साथ ही कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधि व चुनाव समिति के सदस्य मौजूद हैं. जिनसे चर्चा कर ही प्रत्याशी के नाम पर रायशुमारी की जाएगी .