जगदलपुर:चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से राजमन बेंजाम का नाम घोषित किए जाने के बाद अब नामांकन दाखिल की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर प्रवास पर रहेंगे. कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़े नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेसी शक्ति प्रदर्शन कर नामांकन दाखिल करेंगे.
शहर के चर्च ग्राउंड में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बस्तर के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री समेत बस्तर के सभी विधायक नामांकन दाखिले में शामिल होंगे.