जगदलपुरःचित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, कांग्रेस के राजमन बेंजाम ने यहां 17862 वोटों से जीत दर्ज की है. ETV भारत से खास बातचीत में बेंजाम ने जीत का श्रेय राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिया है.
कांग्रेस के विकास कार्यों के बल पर मिली जीतः राजमन बेंजाम - चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम में जीत हासिल की है.
राजमन बेंजाम ने कहा कि यह जीत चित्रकोट की जनता की जीत है और सरकार के 11 महीने के विकास कार्यों की जीत है. जिस तरह से चित्रकोट की जनता ने उन पर भरोसा किया है, यही वजह है कि वे 17 हजार के अधिक मतों से चुनाव जीते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता उनके क्षेत्र का विकास करना होगा, क्योंकि क्षेत्र में कांग्रेस के सांसद हैं, वहीं अब चित्रकोट के विधायक बनने के बाद अब उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं.
बेंजाम ने आगे कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दौरान जो जी जान लगाकर उनके पक्ष में प्रचार किया आज की जीत उसी का फल है. उन्होंने सरकार के अब तक के कार्यकाल की जमकर सराहना की.