जगदलपुर : चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदाता अपने मत का प्रयोग करने पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी राजमन बेंजाम भी अपने परिवार के साथ गृह ग्राम इरपा में मतदान करने पहुंचे.
कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने ETV भारत से की खास बातचीत मतदान करने के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी राजमन ने ETV भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'मैं अपनी जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हूं क्योंकि 10 महीने में जो सरकार ने विकास कार्य किए हैं, निश्चित रूप से उसका फायदा इस चुनाव में मुझे मिलेगा'.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, '15 साल से भाजपा की सरकार थी और इस दौरान उनके क्षेत्र के साथ ही चित्रकोट विधानसभा में काफी समस्या थीं. हालांकि दीपक बैज के रहते कुछ समस्या का निदान जरूर मिला और अब चुनाव जीतने के बाद स्थानीय मुद्दों को लेकर ग्रामीणों की सारी समस्याओं को दूर करूंगा'.
बेंजाम ने कहा कि, 'जीतने के बाद पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना होगा. वहीं अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी लक्ष्य राम कश्यप पर कहा कि, 'लच्छूराम पुराने चेहरे हैं और जनता अब नए चेहरे को चुनेंगे और कांग्रेस का साथ देगी'.