छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मतदान के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कविता साहू ने किया जीत का दावा

नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक जगदलपुर में 10 फीसदी मतदान हो चुका है. लोग अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं.

Congress candidate Kavita Sahu voted
कांग्रेस प्रत्याशी कविता साहू ने किया मतदान

By

Published : Dec 21, 2019, 12:27 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: जगदलपुर नगर निगम चुनाव के लिए सुबह 8:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और लगातार मतदाता अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं. सुबह 9:00 बजे तक जगदलपुर में 10% मतदान हो चुका है. वहीं बस्तर नगर पंचायत सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. इधर शहर के राजीव गांधी वार्ड की कांग्रेस प्रत्याशी और महिला महापौर की दावेदार कविता साहू भी अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंची हैं.

अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंची कविता साहू ने ETV भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि वे अपने जीत के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं.

जिस तरह से चुनाव प्रचार में उन्होंने राजीव गांधी वार्ड में पूरी ताकत झोंकी है, और प्रदेश के मंत्री कवासी लखमा से लेकर बस्तर के सांसद दीपक बैज और जगदलपुर विधायक उनके वार्ड मे प्रचार करने पहुंचे थे उससे निश्चित तौर पर उन्हें फायदा मिलेगा और वे भारी मतों से चुनाव जीतेंगे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details