बस्तर: बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक बैज जीत चुके हैं. उन्होंने भाजपा के बैदुराम कश्यप को हराया है. सुबह से जारी काउंटिगं में शुरुआती रुझानों से ही दीपक लगातार बढ़त बनाए हुए थे इसलिए उनकी जीत पक्की मानी जा रही थी.
Bastar loksabha result : बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज जीते - loksabha 2019
बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक बैज जीत चुके हैं. उन्होंने भाजपा के बैदुराम कश्यप को हराया है.
बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज जीते
बस्तर लोकसभा
बता दें कि पहले चरण में 11 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान हुआ था. 6 जिलों की 8 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. ओवरऑल 57 फीसदी मतदान हुआ है. 6 जिलों के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 1879 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां 13 लाख 77 हजार 946 मतदाताओं ने 7 प्रत्याशियों के लिए मतदान किया'.
कौन रहे किसके सामने
बस्तर लोकसभा सीट पर भाजपा के बैदुराम कश्यप के सामने कांग्रेस के दीपक बैज थे.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST