जगदलपुर : 25 मार्च को CM की मौजूदगी में नामांकन भरेंगे दीपक बैज - दीपक बैज का बयान
बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और चुनाव के लिए उनमें जोश भरा साथ ही कहा कि वो 25 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे.
जगदलपुर : लोकसभा चुनाव के पहले चरण यानि कि 11 अप्रैल को बस्तर में चुनाव होना है, यहां से कांग्रेस ने चित्रकोट विधायक दीपक बैज को चुनावी मैदान में उतारा है. टिकट मिलने के बाद से दीपक बैज धुंआधार बैठकें ले रहे हैं और कार्यकर्ताओं को चार्ज कर रहे हैं.
इसी कड़ी में जगदलपुर के कांग्रेस भवन में संभागीय लोकसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें बस्तर संभाग के सभी विधायक, सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बैठक में लोकसभा प्रत्याशी दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए चार्ज करते हुए जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवाने जुट जाने की बात कही. साथ ही 20 साल से बस्तर लोकसभा सीट में काबिज भाजपा को हराने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया.
कांग्रेस प्रत्यशी दीपक बैज ने कहा कि, 'वे अपनी जीत के लिए आश्वस्त हैं. जिस तरह विधानसभा चुनाव में जनता का प्यार कांग्रेस को मिला. उसी तरह एक बार फिर लोकसभा चुनाव में उनके साथ ही अन्य 10 सीटों पर भी कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे'.
वहीं दीपक बैज ने बताया कि वो 25 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम कार्यसमिति की बैठक में भी शामिल होंगे.
इसके अलावा कांग्रेस के ग्रामीण महिला अध्यक्ष जया ध्रुव द्वारा पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन लेने के सवाल पर बैज ने कहा कि, 'पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा उनसे लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है और उन्हें मनाने का प्रयास किया जा रहा है और बगावत जैसी कोई स्थिति नहीं है जल्द ही उन्हें मना लिया जाएगा'.