जगदलपुर : बस्तर में 11 अप्रैल को प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के नामांकन दाखिल करने के दौरान सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे.
नामांकन से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मिशन ग्राउंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और चुनाव के लिए टिप्स भी दिए. इसके साथ ही भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर भी जमकर बरसे.
चौकीदार को लेकर साधा निशाना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, 'भाजपा में ऐसे चौकीदार हैं जो चोरों को देश से बाहर भगाते हैं, एक चौकीदार तड़ीपार है जिसे गुजरात में घुसने की मनाही थी. वहीं एक चौकीदार रमन सिंह आज जगदलपुर पहुंचा है जो नान घोटाले में जनता के चावल का पैसा खा गया है.
'बैज को जरूर जिताएगी जनता'
वहीं पत्रकारों से चर्चा के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि, 'कांग्रेस पार्टी ने हमारे नौजवान साथी चित्रकोट के विधायक दीपक बैज को अपना प्रत्याशी चुना है और आज हम व बस्तर के सभी विधायक उनके नामांकन दाखिल करने के दौरान उपस्थित हुए हैं. हमें पूरी उम्मीद है की बस्तर की जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट देगी और दीपक बैज भारी मतों से चुनाव जीतेंगे.
'छत्तीसगढ़ से बीजेपी का सफाया हो गया'
वहीं उन्होंने रमन सिंह के भी बस्तर पहुंचने के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि, 'चौकीदार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. 10-10 चौकीदारों का टिकट काटा है. न खुद लड़ रहे हैं न अपने बेटे को लड़ा रहे हैं इससे स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश से भाजपा का सफाया हो गया है.