छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर : सीएम की मौजूदगी में दीपक बैज ने भरा नामांकन, बीजेपी पर बरसे बघेल - loksabha election 2019

नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के नामांकन दाखिल करने के दौरान सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे.

सीएम की मौजूदगी में बैज ने भरा नामांकन

By

Published : Mar 25, 2019, 7:17 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : बस्तर में 11 अप्रैल को प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के नामांकन दाखिल करने के दौरान सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे.


नामांकन से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मिशन ग्राउंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और चुनाव के लिए टिप्स भी दिए. इसके साथ ही भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर भी जमकर बरसे.

वीडियो


चौकीदार को लेकर साधा निशाना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, 'भाजपा में ऐसे चौकीदार हैं जो चोरों को देश से बाहर भगाते हैं, एक चौकीदार तड़ीपार है जिसे गुजरात में घुसने की मनाही थी. वहीं एक चौकीदार रमन सिंह आज जगदलपुर पहुंचा है जो नान घोटाले में जनता के चावल का पैसा खा गया है.


'बैज को जरूर जिताएगी जनता'
वहीं पत्रकारों से चर्चा के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि, 'कांग्रेस पार्टी ने हमारे नौजवान साथी चित्रकोट के विधायक दीपक बैज को अपना प्रत्याशी चुना है और आज हम व बस्तर के सभी विधायक उनके नामांकन दाखिल करने के दौरान उपस्थित हुए हैं. हमें पूरी उम्मीद है की बस्तर की जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट देगी और दीपक बैज भारी मतों से चुनाव जीतेंगे.


'छत्तीसगढ़ से बीजेपी का सफाया हो गया'
वहीं उन्होंने रमन सिंह के भी बस्तर पहुंचने के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि, 'चौकीदार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. 10-10 चौकीदारों का टिकट काटा है. न खुद लड़ रहे हैं न अपने बेटे को लड़ा रहे हैं इससे स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश से भाजपा का सफाया हो गया है.


'कर्मा परिवार हमारा अपना परिवार'
वहीं कर्मा परिवार के सदस्य को टिकट नहीं दिए जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि, 'कर्मा परिवार हमारा अपना परिवार है सबके मन में उस परिवार के प्रति श्रद्धा है. हर बार चुनाव लड़ाना जरूरी नहीं है. अन्य जिम्मेदारी भी दी जा सकती है.


'रायशुमारी के बाद होगी शराबबंदी'
वहीं प्रदेश में शराबबंदी के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि, 'अभी सरकार बने 2 महीने हुए हैं. ये नोटबंदी नहीं है कि 25 लोगों को मरवा दूं. सबसे रायशुमारी कर बात आगे बढ़ाई जाएगी'.


'रमन सिंह को रात-दिन SIT दिख रही है'

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के सीडी वाले बयान पर पलटवार करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि, 'अभी अंतागढ़ सीडी कांड की जांच चल रही है तो रमन सिंह को दिन-रात वही दिख रहा है. वहीं उनके दामाद डीकेएस में बिना वैकेंसी की नियुक्ति व बिना टेंडर के निर्वहन करने के मामले में फंसे हुए हैं तो अब उन्हें केवल दिन-रात एसआईटी दिख रही है'. उन्होंने कहा कि, 'रमन सिंह ने केवल अपने परिवार का हित किया है और छत्तीसगढ़ की जनता की उपेक्षा की है'.


'बातचीत से हल होगी नक्सलवाद की समस्या'
वहीं नक्सलवाद के मुद्दे पर भूपेश बघेल ने कहा कि, 'बस्तर में नक्सलवाद की समस्या गोली से नहीं बातचीत से हल की जाएगी, क्योंकि बस्तर में नक्सल हिंसा जितनी बढ़ रही है उतनी फोर्स भी बस्तर में बढ़ती जा रही है, लेकिन इस समस्या का हल निकलता नजर नहीं आ रहा है, इसीलिए लोकसभा चुनाव के बाद नक्सलवाद के मुद्दे पर सभी वर्गों से चर्चा कर व बस्तर के आदिवासी, स्थानीय और पत्रकारों से रायशुमारी कर नक्सलवाद पर कुछ ठोस रणनीति बनाई जाएगी'.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details