जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. अब तक के रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम को बढ़त मिल रही है. राजमन 5 हजार से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जीत का दावा, कहा- '20 हजार मतों से बनेंगे विजेता' - पार्टी के लोगों का मेहनत
कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में 20 हजार मतों से जीतने का दावा किया है.
ETV भारत से खास बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने कहा कि उन्हें चित्रकोट की जनता का प्यार मिल रहा है. पार्टी के लोगों का मेहनत का फल है और यही वजह है कि वे 5 हजार से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं.
20 हजार मतों से जीतेंगे
वहीं इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम ने कहा कि चित्रकोट सीट से वे 20 हजार मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो भाजपा मुक्त बस्तर की कल्पना की थी, वह साकार होता दिखाई दे रहा है.