जगदलपुर : बस्तर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में धर्मांतरण का मुद्दा छाया हुआ है. एक तरफ भाजपा धर्मांतरण के विरोध में बस्तर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में रैली निकालकर इसका विरोध कर रही है. वहीं धर्मांतरण को लेकर दोनों ही राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं. बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (bhupesh baghel) के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (raman singh) ने भी पलटवार कर दिया है. दरअसल, सीएम भूपेश बघेल ने धर्मांतरण के सवाल पर कहा कि पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा चर्च बीजेपी के शासन काल में बना है. अब रैली निकालकर भाजपा धर्मांतरण का विरोध करने का ढकोसला कर रही है. भाजपा के शासनकाल में केवल ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी बहुत चर्च बनाए गए और आज भाजपा धर्मांतरण का विरोध कर रही है.
बोले रमन-सदन में कभी चर्चा तक नहीं की
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि यदि भूपेश बघेल को इसकी जानकारी 15 सालों तक थी, तो कभी उस मुद्दे को उठाया क्यों नहीं. जब विपक्ष में बैठे थे और हम सत्ता में थे, उन्होंने कभी सदन में इस मामले पर चर्चा तक नहीं की. हमने तो विधानसभा में प्रस्ताव लाया और इस मामले को लेकर बहस भी की. धर्मांतरण के विरोध में बात की. कभी भी धर्मांतरण के विरोध में उन्होंने एक शब्द नहीं कहा. आज उनके मन में आ रहा है और कम से कम ये भावना तो जागृत हुई है. रमन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इन सारे मुद्दों में नजर रखी हुई है.