छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर नगर पंचायत को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर चक्काजाम - ग्राम पंचायत बनाने की मांग

बस्तर नगर पंचायत को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्राम पंचायत बनाने की मांग

By

Published : Nov 7, 2019, 6:08 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

बस्तर: जगदलपुर जिला मुख्यालय में ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों के इस प्रदर्शन से जगदलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर दिनभर यातायात प्रभावित रहा.

बस्तर नगर पंचायत को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर नेशनल हाईवे पर चक्काजाम

दरअसल, ग्रामीण बस्तर नगर पंचायत को ग्राम पंचायत बनाने की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर ग्रामीण पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. आज ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का प्रदर्शन देख बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया था. ग्रामीण पहले बस्तर चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे, बाद में सभी ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर पहुंच चक्काजाम कर दिया.

ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए एसडीएम मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं मान रहे थे. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया, जिसपर वे मान तो गए, लेकिन लिखित आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म करने की बात कही. इसके बाद बड़े अधिकारियों ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन खत्म कर दिया.

पढ़ें- कारगर साबित हो रही बस्तर में सुपोषण योजना, कुपोषित बच्चों को मिल रहा लाभ

ग्रामीणों ने बताया कि बिना ग्राम सभा का आयोजन किये ही बस्तर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बना दिया गया है. इससे न तो उन्हें क्षेत्र में रोजगार मिल रहा है और न ही बस्तर में कोई विकास कार्य हो रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत बनने के बाद उन्हें ज्यादा टैक्स भी देना पड़ रहा है. जिससे वे आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details