जगदलपुर: बस्तर जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को बस्तर कलेक्टर रजत बंसल (Bastar Collector Rajat Bansal) और SP दीपक झा ने बस्तर तहसील में कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों का जायजा लेने के लिए भ्रमण किया. इसके साथ ही बस्तर जनपद पंचायत कार्यालय में अधिकारियों की बैठक भी ली.
मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना की रोकथाम के लिए सघन जांच करें और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर जोर दें. इसके साथ ही होम आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वालों पर भी कड़ी निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए. जिससे संक्रमण फैलने की कोई संभावना न रहे.
विदेशी मदद पर कांग्रेस की आपत्ति, कहा- ये कैसा आत्मनिर्भर भारत ?