जगदलपुर:बस्तर कलेक्टर अय्याज तम्बोली ने कार्य में लापरवाही बरतने पर तोंगकोंगेरा के पटवारी को निलंबित कर दिया है. लॉकडाउन में ग्रामीणों को मिली सुविधाओं का जायजा लेने बस्तर कलेक्टर बकावंड ब्लॉक के तोंगकोंगरा गांव पहुंचे थे.
इस दौरान बस्तर कलेक्टर के सामने ग्रामीणों ने बताया कि हल्का पटवारी विनोद पांडे लंबे समय से अपने क्षेत्र में कार्य नहीं कर रहे हैं. कार्य में लापरवाही बरतने के चलते ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.
बस्तर: ग्रामीणों की शिकायत पर पटवारी निलंबित, लापरवाही के लगे आरोप - पटवारी की लापरवाही
बस्तर कलेक्टर के जारी निर्देश पर तोंगकोंगेरा गांव के पटवारी को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान अपने कार्य में लापवाही बरतने पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बस्तर केलक्टर से की थी.
कलेक्टर ने किया पटवारी को निलंबित
इधर ग्रामीणों की शिकायत पर बस्तर कलेक्टर ने हल्का पटवारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए. कलेक्टर के निर्देश पर बस्तर के SDM गोकुल रावटे ने पटवारी विनोद पांडे को निलंबित कर दिया है. उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता दी गई है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST