जगदलपुर: लंबे समय से विवादों में घिरे बस्तर के CMHO डॉक्टर आरके चतुर्वेदी को उनके पदभार से हटा दिया गया है. कार्रवाई कलेक्टर रजत बंसल ने की है. डॉक्टर आरके चतुर्वेदी के ऊपर विभागीय जांच चल रही थी. CMHO पर वरिष्ठ अधिकारियों को बिना सूचना दिए अपात्र कर्मचारियों की पदोन्नति करने के आरोप लगे थे. इन्होंने स्वीपर को ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक बना दिया था. जिसके बाद से चतुर्वेदी विवादों में घिरे थे.
चौकीदार को बना दिया था ड्रेसर
डॉ. आरके चतुर्वेदी पर पदोन्नति में भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इन्हेंने स्वीपर को ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक बना दिया था. वहीं चौकीदार को ड्रेसर बना दिया था. डॉक्टर चतुर्वेदी की कार्यप्रणाली शुरू से ही विवादों में घिरी हुई थी. आरोपों को लेकर उन पर विभागीय जांच भी चल रही थी. जांच के बाद आरोपों को सही पाया गया. जिसके बाद बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने CMHO डॉ. आरके चतुर्वेदी को प्रभार से मुक्त कर दिया है. हालांकि डॉ. चतुर्वेदी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी कार्यालय में अपनी सेवा देते रहेंगे.