जगदलपुर: कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है. इस संकट काल के दौर में सभी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. लेकिन ऐसे समय में कुछ लोग इस आपदा को अवसर बनाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. दरसअल बस्तर कलेक्टर को शिकायत मिली थी कि शहर के कुछ निजी डायग्नोस्टिक सेंटरो द्वारा कोविड और नॉन कोविड मरीजों के सिटी स्कैन के लिए शासन के तय दर से ज्यादा राशि वसूली जा रही है. इस शिकायत पर बस्तर कलेक्टर रजत बंसल, एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर के निजी डायग्नोस्टिक सेंटरो में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान इन सेंटर्स में कई खामी पाई गई.
शहर के सर्किट हाउस मार्ग पर स्थित डॉ. चिखलीकर स्केन एंड रिसर्च सेंटर में निरीक्षण के दौरान सिटी स्कैन के लिए शासन के तय दर से अधिक रुपये लिये जाने की शिकायत थी.शासन के मापदंड के आधार पर कलेक्टर ने डॉ. चिखलिकर से स्पष्टीकरण मांगा. कलेक्टर ने कहा कि जांच के दौरान शहर के डॉक्टर चिखलीकर रिसर्च एंड स्कैन सेंटर में कई खामियां पाई गई. जिसे जल्द सुधारने को कहा गया है. सीटी स्कैन के लिए ली जा रही अधिक रकम के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके साथ ही कलेक्टर ने सेंटर में जांच की रेट-लिस्ट को भी चस्पा करने को कहा गया है. शासन के निर्देशों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है.