जशपुर: जिले में हो रही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्र का कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने औचक निरक्षण किया. उन्होंने वहां धान के रख रखाव की स्थिति का जायजा लेने के साथ धान के रख रखाओ पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने किया धान खरीदी केंद्र का निरिक्षण जशपुर कलेक्टर ने जिले के कुनकुरी और तपकरा धान खरीदी केंद्रों का मुआयना किया. इस दौरान समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे धान की गुणवत्ता, नमी मापक यंत्र का भी अवलोकन किया गया. साथ ही समिति प्रबंधकों को छोटे किसानों को धान प्राथमिकता से क्रय करने के निर्देश भी दिए हैं.
कलेक्टर ने किया धान खरीदी केंद्र का निरिक्षण कलेक्टर निलेश कुमार महादवे क्षीरसागर ने बताया कि 'खराब मौसम को देखते हुए, जिले के समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्रों पर धान के रख रखाओ को लेकर पूरी व्यवस्था की जा चुकी है. ताकि धान खराब न हो, इसके साथ ही किसानों के अलावा कोई बिचौलिया कोचिया धान न बेच पाएं इसकी भी समुचित व्यवस्था की गई है'.
जिले में हुई धान खरीदी
जिले में अब तक 1.33 लाख क्विंटल धान की खरीदी हुई है. जिसमें से 90 हजार क्विंटल का उठाव किया जा चुका है. बाकि 43 हजार क्विंटल धान को सुरक्षित ढक्कर रखा गया है. कुनकुरी धान खरीदी केन्द्र में अब तक 51.49 क्विंटल धान की खरीदी हुई है. इसके बदले में 114 किसानों को 92 लाख रुपए का भुगतान सीधे उनके खाते में कर दिया गया है. तपकरा में लगभग 2000 क्विंटल धान की खरीदी अब तक हुई है. कलेक्टर ने क्रय किए गए धान को सोसायटी के गोदाम में सुरक्षित रखवाए जाने के निर्देश दिए हैं.