बस्तर: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को देखते हुए बस्तर कलेक्टर ने रोकथाम के लिए सभी व्यापारिक संस्थानों के खुलने के समय में बदलाव किया है. बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यह फैसला लिया गया है.
समय सारणी में बदलाव के बाद अब शहर के सभी व्यापारिक संस्थान सुबह 9 बजे खुलकर शाम 6 बजे तक ही खुलेंगे. उसके बाद जो दुकानें खुली रहेंगी, उन पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर के इस निर्णय पर बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने भी सहमति दी है.
पढ़ें:-किसान संगठनों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, जानें क्या है केंद्र और राज्य सरकार से मांग
दुकान बंद करवाने की कार्रवाई
जिले में कोरोना के 5 केस मिलने के बाद बस्तर कलेक्टर ने सतर्कता बरतते हुए और इसके रोकथाम के लिए शहर के व्यापारी संस्थानों के समय में परिवर्तन किया है. कलेक्टर ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक में सख्त हिदायत दी है कि अगर संस्थान शाम 6 बजे के बाद खुले रहेंगे को कार्रवाई की जाएगी.