जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में 'नक्सलगढ़' तौर पर पहचाने जाने वाले बस्तर की धरती पर अब बारूद की गंध नहीं, बल्कि कॉफी की खुशबू महकेगी. सालों की कड़ी मेहनत का फल है कि अब बस्तर में कॉफी की खेती जल्द ही बड़े पैमाने पर शुरू करने की तैयारी है. जगदलपुर मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर है दरभा घाटी. जब-जब दरभा घाटी का जिक्र किया जाता है, तब-तब 25 मई 2013 को हुई नक्सली घटना को याद कर रूह कांप जाती है. लेकिन अब वही दरभा एक कप ताजगी के लिए जाना जाएगा. शहर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के हॉर्टिकल्चर कॉलेज के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी खेती का प्रयोग किया है, जिससे बस्तर में अब कॉफी की महक फैलेगी. अब छत्तीसगढ़ में 'बस्तर कॉफी' मिलेगी.
20 एकड़ जमीन में की जा रही है कॉफी की खेती
वैज्ञानिकों को लंबे समय से यह चिंता सता रही थी कि लगातार वनों और जंगलों का रकबा कम हो रहा है. घटते जंगलों को देखते हुए खाली जगहों पर वैज्ञानिकों ने कॉफी की खेती करने का मन बनाया. कॉफी की खेती के लिए पहले जमीन तलाशी गई फिर वर्षों से बंजर पड़ी जमीन को खेती के लिहाज से तैयार किया गया. दरभा इलाके के करीब 25 खेतिहर मजदूरों के जरिए लगभग 20 एकड़ की जमीन पर खेत को तैयार किया गया. इसके बाद कॉफी की खेती की शुरुआत की गई.
2017 में शुरू किया गया था कॉफी की खेती का प्रोजेक्ट
साल 2017 में हॉर्टिकल्चर के प्रोफेसर और अनुसंधानकर्ता डॉक्टर केपी सिंह ने कॉफी की खेती के प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया. एक छोटी सी उम्मीद के सहारे शुरू किया गया मिशन आज सफलता की सीढ़ी चढ़ रहा है. 3 सालों के अथक प्रयास से दरभा में कॉफी की खेती करीब 20 एकड़ में की गई. 3 साल में जो परिणाम आए उसे देखकर यह यकीन हो गया कि बस्तर की मिट्टी और आबोहवा ऐसी है कि वहां कॉफी की खेती की जा सकती है.
कॉफी के फलों से लदे पौधे
20 एकड़ जमीन में 3 किस्म की कॉफी के बीज डाले गए थे. धीरे-धीरे समय बढ़ता गया, पहले बीज ने पौधों का रूप लिया फिर पौधों में फूल आए. कॉफी के फूलों की महक ने उम्मीदों को बल दिया और कुछ समय बाद ये पौधे कॉफी के फलों से लद गए. कॉफी की खेती के पहले प्रयोग को करने के लिए जितनी मेहनत हार्टिकल्चर के वैज्ञानिकों ने की, उतनी ही मेहनत दरभा इलाके के किसानों और मजदूरों ने की. कॉफी की सफल खेती से अब न सिर्फ बस्तर की फिजा महकेगी, बल्कि किसानों को कॉफी की खेती से अच्छी आमदनी भी मिलेगी. इसके लिए किसानों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है.