जगदलपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचेंगे. जहां वे जगदलपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर, निगम सभापति और अपील समिति के 4 सदस्यों के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही शहर के मिशन ग्राउंड में आमसाभा को संबोधित करने के बाद बस्तर से मधुर गुड़ योजना का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री के प्रवास को देखते हुए प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है.
सीएम करेंगें मधुर गुड़ योजना की शुरुआत
जिला अध्यक्ष ने बताया कि 'मकरसंक्राति के मौके पर मुख्यमंत्री बस्तर में बुधवार से मधुर गुड़ योजना की शुरूआत करेंगे. जिसके तहत जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चो को खाने में गुड़ दिया जायेगा और बस्तर में बुधवार से इसकी शुरूआत होने के बाद इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा. इसके अलावा आबादी पट्टा वितरण के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हितग्राहियों को एपीएल कार्ड का वितरण और मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की भी शुरूआत अपने प्रवास के दौरान करेंगे'.