जगदलपुर:प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने बस्तर प्रवास के दौरान बीती रात शहर के सर्किट हाउस में नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नक्सल हिंसा से पीड़ित 5 परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा. इनमें 4 लोगों को भृत्य और एक को सहायक ग्रेड 3 के पद पर नियुक्ति दी गई है.
मुख्यमंत्री ने की चर्चा
दरअसल नौकरी का लाभ पाने वाले इन सभी के परिजन नक्सली हिंसा में मारे गए थे. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बस्तर संभाग से आए नक्सल पीड़ितों से उनके इलाके में नक्सलवाद के असल कारणों के साथ ही इस पर नियंत्रण के संबंध में चर्चा की. मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान लोगों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं और महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मूलक कार्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.