छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूपेश सरकार की सौगात, नक्सल हिंसा के शिकार 5 परिवारों के सदस्यों को मिली सरकारी नौकरी - सीएम

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने बस्तर प्रवास के दौरान बीती रात शहर के सर्किट हाउस में नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नक्सल हिंसा से पीड़ित 5 परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा.

भूपेश सरकार की सौगात

By

Published : May 31, 2019, 3:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर:प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने बस्तर प्रवास के दौरान बीती रात शहर के सर्किट हाउस में नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नक्सल हिंसा से पीड़ित 5 परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा. इनमें 4 लोगों को भृत्य और एक को सहायक ग्रेड 3 के पद पर नियुक्ति दी गई है.

भूपेश सरकार की सौगात

मुख्यमंत्री ने की चर्चा
दरअसल नौकरी का लाभ पाने वाले इन सभी के परिजन नक्सली हिंसा में मारे गए थे. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बस्तर संभाग से आए नक्सल पीड़ितों से उनके इलाके में नक्सलवाद के असल कारणों के साथ ही इस पर नियंत्रण के संबंध में चर्चा की. मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान लोगों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं और महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मूलक कार्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

इन्हें मिली सौगात
मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी नौकरी का लाभ मिलने वाले लोगों में मुख्य रूप से दंतेवाड़ा जिले के गंगाराम कोड़ोपी को बालक आश्रम बारसूर में भृत्य, पोटाली गांव की लक्ष्मी पोड़ियाम को माध्यमिक शाला मसेनार में भृत्य, गाटम गांव की सविता को कन्या आश्रम मेटापाल में भृत्य और भानसी गांव की सविता नाग को शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय भानसी में भृत्य के पद पर नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया.

वहीं कांकेर की अमृता यादव को जिला परियोजना कार्यालय दंतेवाड़ा में सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. नौकरी मिलने से अपनी खुशी जाहिर करते हुए नक्सल पीडितों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details