जगदलपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बस्तर प्रवास के पहले दिन बस्तानार ब्लॉक के किलेपाल में आमसभा को संबोधित किया. संबोधन के बाद वे जगदलपुर पहुंचे. लाला जगदलपुरी स्मृति में बने ग्रंथालय का लोकार्पण भी किया. साथ ही उन्होंने यहां आयोजित साहित्य महोत्सव का समापन कर बस्तर के लिए लिखे गए पुस्तकों का विमोचन भी किया. सीएम ने शहर के गांधी मैदान का लोकार्पण करने के साथ ही यहां आयोजित दिव्यांगजनों के साथ क्रिकेट खेला.
लाला जगदलपुरी स्मृति में बने ग्रंथालय के लोकार्पण समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री ने नए लाइब्रेरी भवन का अवलोकन किया. वहां मौजूद बच्चों से मुलाकात कर उनसे चर्चा भी की. उन्होंने साहित्यिक महोत्सव के समापन में शामिल होकर बस्तर के साहित्यकारों से चर्चा भी की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने साहित्यकारों की तारीफ करते हुए कहा कि, बस्तर प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ यहां के साहित्यकारों के कलम से भी जाना जाता है. अब बस्तर बदल रहा है. यह ग्रंथालय 24 घंटे खुले रहेगी. बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए सभी पुस्तकों की उपलब्धता के साथ जगदलपुर की विशेषता पुस्तकों के माध्यम से जान सकेंगे. सीएम ने कहा कि प्रतिवर्ष साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.