छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर: सीएम भूपेश ने दिव्यांगजनों के साथ खेला क्रिकेट - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बस्तर दौरा

सीएम भूपेश बघेल अपने बस्तर दौरे के पहले दिन बस्तानार ब्लॉक के किलेपाल पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने लाला जगदलपुरी स्मृति में बने ग्रंथालय का लोकार्पण किया. साथ ही दिव्यांगजनों के साथ क्रिकेट मैच खेला.

CM Bhupesh played a cricket match with disabled children
सीएम भूपेश

By

Published : Jan 25, 2021, 9:38 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बस्तर प्रवास के पहले दिन बस्तानार ब्लॉक के किलेपाल में आमसभा को संबोधित किया. संबोधन के बाद वे जगदलपुर पहुंचे. लाला जगदलपुरी स्मृति में बने ग्रंथालय का लोकार्पण भी किया. साथ ही उन्होंने यहां आयोजित साहित्य महोत्सव का समापन कर बस्तर के लिए लिखे गए पुस्तकों का विमोचन भी किया. सीएम ने शहर के गांधी मैदान का लोकार्पण करने के साथ ही यहां आयोजित दिव्यांगजनों के साथ क्रिकेट खेला.

जब सीएम ने थामा बल्ला

लाला जगदलपुरी स्मृति में बने ग्रंथालय के लोकार्पण समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री ने नए लाइब्रेरी भवन का अवलोकन किया. वहां मौजूद बच्चों से मुलाकात कर उनसे चर्चा भी की. उन्होंने साहित्यिक महोत्सव के समापन में शामिल होकर बस्तर के साहित्यकारों से चर्चा भी की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने साहित्यकारों की तारीफ करते हुए कहा कि, बस्तर प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ यहां के साहित्यकारों के कलम से भी जाना जाता है. अब बस्तर बदल रहा है. यह ग्रंथालय 24 घंटे खुले रहेगी. बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए सभी पुस्तकों की उपलब्धता के साथ जगदलपुर की विशेषता पुस्तकों के माध्यम से जान सकेंगे. सीएम ने कहा कि प्रतिवर्ष साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

सीएम भूपेश का बस्तर दौरा

पढ़ें :मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयास पर सीएम ने लगाया विराम

दिव्यांगजनों की हौसला अफजाई

सीएम ग्रंथालय का लोकार्पण करने के बाद शहर के गांधी मैदान पहुंचे. उन्होंने 73 लाख रुपए की लागत से बने मैदान का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों की हौसला अफजाई की. साथ ही उनकी इच्छा शक्ति की जमकर सराहना की.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details