छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कम समय में महारानी अस्पताल का हुआ कायाकल्प : मुख्यमंत्री भूपेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महारानी अस्पताल को सर्व सुविधा युक्त बनाने का वादा पूरा कर उसका लोकार्पण किया.

महारानी अस्पताल

By

Published : Nov 23, 2019, 10:30 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : महारानी अस्पताल को सर्व सुविधा युक्त बनाने का वादा पूरा कर लिया गया है. बस्तर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एम्स के तर्ज पर बनाए गए महारानी अस्पताल के ओपीडी, आपातकालीन, आईसीयू और ओटी का लोकार्पण कर निरीक्षण किया.

कम समय में महारानी अस्पताल का हुआ कायाकल्प

बता दें कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में शहर के महारानी अस्पताल को सर्व सुविधा युक्त बनाने का वादा किया था जिसे पूरा कर लिया गया है. सीएसआर मद से लगभग 7 करोड़ रुरए की लागत से इस अस्पताल को नवनीकृत किया गया है. जिसका लोकार्पण बस्तर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. ताकि इस नए अस्पताल में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके.

'2 फेज में हुआ नवीनीकरण'
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी इस अस्पताल के 2 फेस का नवीनीकरण किया गया है. जल्द ही अन्य विभागों का भी नवीनीकरण कर अस्पताल का पूरा कायाकल्प कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों से साथ ही स्टाफ की जल्द से जल्द नियुक्ति की जाएगी, ताकि बस्तरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके.

'महारानी अस्पताल का हुआ कायाकल्प'
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि घोषणा के बाद इतने कम समय में महारानी अस्पताल का कायाकल्प किया गया है. साथ ही बस्तरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसके लिए नए-नए उपकरणों को भी लगाया गया है. सीएम ने कहा कि जल्द ही सीटी स्कैन जैसे महत्वपूर्ण उपकरण भी अस्पताल को मुहैया कराए जाएंगे. इसके अलावा अस्पताल में स्टाफ की कमी जैसी अन्य खामियां भी दूर की जाएगी. बस्तरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसका पूरा प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details