छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी को अपने ही चौकीदारों पर भरोसा नहीं है इसीलिए नए चेहरों को दिया टिकट : भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिन के दौरे पर जगदलपुर पहुंचे हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री शहर के मिशन हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को चुनावी संबंधी टिप्स देने के साथ बस्तर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूद रहेंगे.

सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Mar 24, 2019, 9:05 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवारदेर शाम बस्तर जिले के भानपुरी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद जगदलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं औरकिसानों से मुलाकात की.

सोमवार को मुख्यमंत्री शहर के मिशन हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को चुनावसंबंधी टिप्स देंगे. इसके साथ ही सीएम बस्तर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूद रहेंगे.

वीडियो

बस्तर काफी महत्वपूर्ण सीट :सीएम भूपेश
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि, 'बस्तर में प्रथम चरण मतदान होना है और बस्तर काफी महत्वपूर्ण सीट है. गांधी परिवार का बस्तर से काफी स्नेह भी रहा है. बस्तर लोकसभा से हमनेंयुवा प्रत्याशी दीपक बैज को मौका दिया है. उन्होंने विधायक रहकर अपने क्षेत्र की आवाज लगातार विधानसभा में उठाईहै और अब बस्तर लोकसभा की सीट जीतकर बस्तर की आवाज दिल्ली तक पहुंचाएंगे'.

'बीजेपी को अपने ही चौकीदारों पर विश्वास नहीं है'
उन्होंने बीजेपी द्वारा सिटिंग सांसदों को टिकट नहीं दिए जाने पर कहा कि, 'भाजपा को अपने ही चौकीदारों पर विश्वास नहीं है. इसलिए न रमन सिंह को टिकट मिला और न ही नेता प्रतिपक्ष को. इसके साथ ही अपने सारे वर्तमान सांसद का टिकट काटकर नए चेहरों को मैदान में उतारा है. येकाफी गहरीहताशा का परिचायक है'.

11 सीटें जीतेगी कांग्रेस : बघेल
वहीं मुन्नीबाई प्रकरण में मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि, 'मुन्नीबाई के बाद अब बस्तर के मुन्नाभाई को भाजपा ने प्रत्याशी चुना है'. इसके अलावा उन्होंने राजधानी रायपुर में भाजपा से सुनील सोनी को टिकट दिए जाने पर कहा कि, 'पूर्व महापौर सुनील सोनी और वर्तमान महापौर प्रमोद दुबे आमने-सामने हैं. रायपुर सीट के अलावा पूरे 11 सीट पर कांग्रेस चुनाव जीतेगी'.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details