CM Bhupesh Baster Visit : कांग्रेस राज में बैकफुट पर नक्सली, रमन के 15 साल में हुए फर्जी एनकाउंटर, एनएमडीसी प्लांट का ना हो निजीकरण: सीएम भूपेश बघेल - CM Bhupesh Baghel
CM Bhupesh Baster Visit दो दिवसीय बस्तर दौरे के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने दलपत सागर के पास मिलेट्स कैफे का शुभारंभ किया.इसके साथ ही सीएम भूपेश ने पूर्व की रमन सरकार पर हमला बोला.सीएम भूपेश ने बताया कि किस तरह से कांग्रेस के शासन काल में नक्सली वारदातें कम हुई हैं.साथ ही साथ सीएम ने नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण को लेकर नाराजगी जाहिर की.
कांग्रेस राज में बैकफुट पर नक्सली
By
Published : Aug 9, 2023, 2:31 PM IST
कांग्रेस राज में बैकफुट पर नक्सली
जगदलपुर : सीएम भूपेश बघेल दो दिवसीय बस्तर दौरे पर हैं.इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने नक्सली समस्या और एनएमडीसी प्लांट के निजीकरण को लेकर अपनी बात रखी.कांग्रेस सरकार ने लोहंडीगुड़ा में जमीन वापसी का काम किया. लघु वनोपज में खरीदी की समस्या को दूर किया. ऐसी स्थिति में लोगों की जेब में पैसा जाना शुरू हो गया. यही कारण है कि लोग मुख्यधारा में लौटे हैं. सड़क और स्कूल बन गए हैं.हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत लोगों का इलाज भी हो रहा है. स्वास्थ्य की मशीनें बस्तर में लग गई है. अब बस्तर के निवासी बाहरी राज्यों में इलाज के लिए जाया करते थे. लेकिन अब बाहरी राज्य के लोग बस्तर में इलाज करवाने पहुंचते हैं.
पिछली सरकारों में हुए फर्जी एनकाउंटर :सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस शासन के अब तक के कार्यकाल की जानकारी देते हुए बताया कि पहले के शासन में आदिवासियों को नक्सली समझकर उन्हें गोली मार दिया जाता था.फर्जी एनकाउंटर होता था. बेकसूर आदिवासियों की गिरफ्तारी होती थी. 15 साल तक ऐसा ही हुआ.सैंकड़ों आदिवासियों को बीजेपी सरकार ने जेल में डाला था.लेकिन अब कांग्रेस के शासन में उन्हें जेल से बाहर निकाला जा रहा है.
''पिछले पांच साल में नक्सली बैकफुट पर हैं.नक्सलियों की संख्या अब कम हो रही है. आने वाले पांच साल में नक्सली नाम मात्र के रह जाएंगे. लेकिन नक्सलियों ने लड़ाई का तरीका बदल दिया है.पहले नक्सली ब्लास्ट किया करते थे.लेकिन अब घरों में घुसकर हथियारों से हत्या कर रहे हैं.गोली मारकर भाग जाते हैं.ऐसी स्थिति में नक्सली कब तक रहेंगे ये कह पाना मुश्किल है.लेकिन नक्सलियों की ताकत पहले की तुलना में कम हो गई है." भूपेश बघेल, सीएम छग
नगरनार स्टील प्लांट निजी हाथों में ना जाए : बस्तर में बने एनएमडीसी प्लांट को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विधानसभा में यह पारित किया गया है कि एनएमडीसी प्लांट निजी हाथों में नहीं जाए. छत्तीसगढ़ सरकार एनएमडीसी प्लांट को खरीदने को तैयार है. लेकिन भारत सरकार ने जो टेंडर प्रक्रिया अपनाया है उसमें छत्तीसगढ़ सरकार को बाहर कर दिया है. बस्तर की लोगों की भावना ये है कि नगरनार एनएमडीसी प्लांट की संपत्ति सार्वजनिक क्षेत्र में ही रहे. निजी हाथों में न जाए.इसे या तो एनएमडीसी चलाएं या छत्तीसगढ़ सरकार को दें या फिर छत्तीसगढ़ में भिलाई इस्पात है. वहां अनुभवी इंजीनियर है. उनके हाथों में सौंप दें. लेकिन यह नगरनार स्टील प्लांट निजी हाथों में नहीं जानी चाहिए.
इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने बस्तर के ऐतिहासिक दलपत सागर के नजदीक मिलेट्स कैफे का शुभारंभ किया.इस दौरान सीएम भूपेश ने कैफे में बने व्यजनों का स्वाद चखा. भोजन का स्वाद लेने के बाद सीएम भूपेश ने कैफे में काम करने वाली महिला स्व-सहायता समूह को 5 हजार रुपए की नकद राशि भी दी.जो महिलाओं की पहली कमाई थी.