जगदलपुर:प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) बुधवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रवास के दौरान यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही चिराग परियोजना का शुभारंभ (chirag project launch) करेंगे. इसके अलावा आस्था निकुंज सियान वाटिका पहुंचकर वृद्धजनों से मुलाकात करेंगे. साथ ही उनके लिए फिजियोथेरेपी केंद्र के साथ ही फिजियोथैरेपी ऑन व्हील का शुभारंभ (Physiotherapy on wheel launched) करेंगे. इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा शहर में वर्किंग वुमेन के लिए बनाए गए हॉस्टल का भी लोकार्पण सीएम के हाथों होगा.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए मुसीबत बना पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करना
थिंक बी कार्यालय का सीएम करेंगे शुभारंभ
वही नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित और संरक्षण के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए. थिंक बी (THINK B) के नए कार्यालय का उद्धघाटन करने के साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने स्मार्ट क्लासरूम व लैब का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. मुख्यमंत्री इसके बाद कुम्हरावंड ग्राम में मौजूद शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय में आयोजित कृषि मड़ई में शामिल होने के साथ यहां चिराग परियोजना का शुभारंभ करेंगे. पत्रकार भवन का भूमि पूजन करने के साथ सीएम रायपुर के लिए रवाना होंगे. इधर मुख्यमंत्री के बस्तर प्रवास को देखते हुए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है, वही बड़ी संख्या में धरमपुरा इलाके में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.
चिराग परियोजना का होगा शुभारंभ
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के बस्तर संभाग और अन्य जिलो में चिराग परियोजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री के हाथों किया जा रहा है. बस्तर संभाग के युवाओं को इस योजना से जोड़कर उन्हें खेती किसानी से संबंधित कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जाएगा.