छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

2022 में जगदलपुर वासियों को मिलेगी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की सौगात, भूपेश बघेल करेंगे शुभांरम - जगदलपुर को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की सौगात

जगदलपुर वासियों को नये साल 2022 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. जगदलपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री बहुप्रतिक्षित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की सौगात देंगे.

Sewerage treatment plant gift
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की सौगात

By

Published : Dec 30, 2021, 10:27 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) नये साल की शुरूआत में जगदलपुर शहर वासियों को बहुप्रतिक्षित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) की सौगात देंगे. शहर के ऐतिहासिक दलपत सागर और इन्द्रावती नदी में जाने वाले शहर के गंदे पानी की समस्या से स्थानीय लोगों को मुक्ति मिलेगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आगामी महीने में अपने जगदलपुर प्रवास के दौरान जगदलपुर शहर के बालिकोंटा में नव निर्मित इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) का लोकार्पण करेंगे.

रेल की पटरी उखाड़ने वाले मार्को ने किया समर्पण, पुलिस ने 10 हजार का रखा था इनाम

गंदे पानी की समस्या से मिलेगी निजात

इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के शुरू हो जाने से जगदलपुर शहर के दलपत सागर में जाने वाली लगभग 70 प्रतिशत एवं इन्द्रावती नदी में जाने वाली लगभग 30 प्रतिशत गंदे पानी की समस्या से निजात मिल जायेगी. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में दलपत सागर एवं इन्द्रावती नदी में जाने वाली शहर के गंदे पानी का शुद्धीकरण कर दलपत सागर एवं इन्द्रावती नदी में छोड़ा जाएगा. जिसे देखते हुए बस्तर कलेक्टर रजत बंसल एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा ने आगामी महीने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संभावित आगमन के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल दन्तेश्वरी मंदिर के सामने टाऊन क्लब, दलपत सागर एवं समुंद चैक में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया है.

कार्यों को पूरा करने के दिए निर्देश

बस्तर कलेक्टर रजत बंसल (Bastar Collector Rajat Bansal) ने मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए टाऊन क्लब के जीर्णोद्धार के कार्य का जायजा लिया. इस दौरान समुंद चैक के सामने दलपत सागर में हनुमान मंदिर तक निर्माणाधीन एप्रोज रोड़ के निर्माण कार्य के शीघ्र पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए. साथ ही कलेक्टर बंसल ने एसडीएम दिनेश नाग को निर्माणाधीन मार्ग के पेड़ों की कटाई कराने के निर्देश भी दिए हैं. कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्माण कार्यो के प्रगति के संबंध में जानकारी भी ली.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details