छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चित्रकोट उपचुनाव: आज शाम जगदलपुर जाएंगे सीएम, उपचुनाव की बनेगी रणनीति - बूथ सेक्टर

सीएम भूपेश सोमवार शाम को जगदलपुर के दौरे पर रहेंगे, जिसके लिए कार्यकारी ग्रामीण जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बैठक ली.

सीएम भूपेश शाम को पहुंचेंगे जगदलपुर

By

Published : Oct 7, 2019, 5:14 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर: चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार शाम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर जाएंगे.

चित्रकोट उपचुनाव की तैयारी

पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यकारिणी की बैठक में चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव को लेकर बूथ सेक्टर प्रभारियों को नियुक्त करने के साथ ही उपचुनाव के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में दायित्व सौंपा गया है. साथ ही इस बार भी कांग्रेस के प्रत्याशी को चुनाव जीताने के लिए पूरी ताकत झोंकने की कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया.

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव की बनेगी रणनीति
वहीं बलराम ने बताया कि सोमवार शाम को सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर पहुंच रहे हैं. जहां वह शाम 7 बजे बस्तर दशहरा की रस्म मावली परघाव में शामिल होंगे. इस दौरान शहर के एक निजी रिसोर्ट में बूथ सेक्टर प्रभारियों के साथ ही कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही आगामी दिनों में इस विधानसभा में होने वाले मुख्यमंत्री के चुनावी सभा का प्रारूप भी तैयार किया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details