जगदलपुर : सीएम भूपेश बघेल सोमवार को बस्तर दौरे पर रहेंगे. यहां वह बस्तर दशहरे की अहम रस्म मावली परघाव में शामिल होंगे. यह रस्म दंतेश्वरी मंदिर के परिसर में देर शाम संपन्न होगी. इस रस्म के तहत दंतेवाड़ा से पहुंची. मां मावली माता की डोली को दंतेश्वरी माता की डोली के साथ राजपरिवार के सदस्य लेने पहुंचते है और दो बहनों की इस मिलाप को मावली परघाव कहा जाता है.
बस्तर दशहरा : मावली परघाव की रस्म में शामिल होंगे सीएम बघेल - भूपेश बस्तर दशहरा में शामिल होंगे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मावली परघाव की रस्म में शामिल होने के लिए सोमवार को बस्तर रवाना होंगे.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'पिछले 16 वर्षों में यह पहला मौका है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री बस्तर दशहरे की इस मावली परघाव रस्म में शामिल होने जगदलपुर पहुंच रहे हैं. इससे पहले सन 2003 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी इस रस्म में शामिल हुए थे'.
मावली परघाव को लेकर सुरक्षा के सख्त इतंजाम
मावली परघाव रस्म में शामिल होने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं. भारी भीड़ को लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के आला अधिकारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं.