छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने आज बस्तर पहुंचेंगे CM भूपेश

सीएम भूपेश बघेल आज बस्तर दौरे पर रहेंगे. वे यहां नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सीएम शौर्य भवन में बस्तर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे

CM भूपेश
CM भूपेश

By

Published : Apr 4, 2021, 11:00 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर:सीएम भूपेश बघेल आज बस्तर दौरे पर रहेंगे. वे यहां नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम भूपेश बघेल सुबह 9:45 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे, जिसके बाद वे सुबह 10 बजे शहर के पुलिस लाइन में बीजापुर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे. सीएम के प्रवास को देखते हुए प्रशासन ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है.

पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे सीएम

सीएम भूपेश शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शौर्य भवन में बस्तर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. प्रोटोकॉल के अनुसार यह बैठक लगभग 40 मिनट तक चलेगी और बैठक में नक्सलियों से निपटने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में सीआरपीएफ के आला अधिकारियों के साथ ही बस्तर आईजी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.

नक्सलियों ने जवानों को ऐसे एंबुश में फंसाया

पुलिस लाइन में दी जाएगी शहीदों को श्रद्धांजलि

रविवार शाम मुठभेड़ में शहीद जवानों में से 14 जवानों के पार्थिव देह हेलीकॉप्टर के माध्यम से जगदलपुर लाया है. बाकी अन्य सभी जवानों के पार्थिव शरीर भी सोमवार सुबह बीजापुर से जगदलपुर के पुलिस लाइन लाया जाएगा. यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, इसके बाद शरीदों के पार्थिव शरीर को गृहग्राम के लिए रवाना किया जाएगा. सीएम भूपेश बघले चुनावी प्रचार में असम दौरे में थे. रविवार शाम ही रायपुर पहुंचे हैं. जहां वे एयरपोर्ट से सीधे घायल जवानों को देखने अस्पताल रवाना हुए. सीएम ने बैठक भी ली.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details