जगदलपुर:मुख्यमंत्री ने कहा कि सूखती इंद्रावती नदी को बचाने के लिए इंद्रावती विकास प्राधिकरण के गठन किए जाने की घोषणा हो चुकी है और जल्द ही इसका गठन कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्राधिकरण का अध्यक्ष स्थानीय होगा, जिसे नदियों की जानकारी होगी, उसे ये जिम्मेदारी दी जाएगी.
इसके अलावा उन्होंने नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण की कार्रवाई पर कहा कि पूरे देश में अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है इसलिए केंद्र सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को निजीकरण कर रही है. बघेल ने केंद्र सरकार पर भावनात्मक मुद्दे पर लोगों को ध्यान भटकाए रखने का आरोप लगाया है.
सरकार करेगी विरोध: CM
बघेल ने कहा कि अर्थव्यवस्था के लिए सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होने दिया जाएगा और राज्य सरकार लगातार इसका विरोध करेगी.
'बाढ़ से नुकसान का आकलन जारी, जल्द मिलेगा मुआवजा'
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बस्तर संभाग में हुए भारी बारिश के वजह से आई बाढ़ आपदा पर कहा कि प्रशासन लगातार इन इलाकों का सर्वे कर जानकारी जुटा रही है. साथ ही प्रभारी मंत्री ने भी हवाई सर्वे किया है. वर्तमान में भी बारिश के वजह से कई जगह नुकसान की जानकारी मिल रही है. ऐसे में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है जल्द ही बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.