बस्तर :सीएम भूपेश बघेल आज बस्तर दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शाम में लाल बाग स्थित नेहरू मंच का अवलोकन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू की मूर्ति का अनावरण भी किया.
मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब 1955 में पहली बार प्रधानमंत्री बस्तर पहुंचे थे, उस दौरान उन्होंने बस्तर की जनजातीय समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए लालबाग के इसी मंच से बस्तर के नागरिकों को संबोधित किया था. यह मंच रखरखाव के अभाव में खंडहर सा हो गया था. अब जिला प्रशासन ने उसे एक नया रूप दिया है.