छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर में सीएम का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, बोले- झीरम नक्सली हमले की जांच में केंद्र डाल रहा अड़ंगा

सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर के दौरे पर थे. जहां उन्होंने शहीद स्मारक भवन का भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झीरम घाटी कांड की जांच में केंद्र रोड़े अटका रहा है.

By

Published : Oct 28, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

BhumiPujan of Shaheed Smarak Bhavan
शहीद स्मारक भवन का भूमिपूजन

जगदलपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को बस्तर के दौरे पर थे. इस दौरान वह कई कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने शहीद स्मारक का भवन का भूमिपूजन किया. झीरम नक्सली हमले के शहीदों की याद में यह भवन और स्मारक बनाया जा रहा है. जगदलपुर के लालबाग मैदान में यह भवन बनकर तैयार होगा. इसमें कुल 2 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

बस्तर में सीएम का मोदी सरकार पर बड़ा हमला

झीरम नक्सली हमले की जांच को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार झीरम नक्सली हमले की जांच में रोड़ा अटका रही है. उन्होंने कहा कि हम शहीदों को मारने वालों का नाम जानना चाहते हैं. उनकी गिरफ्तारी हो, लेकिन केंद्र सरकार अड़ंगा लगा रही है. एनआईए जांच नहीं कर रही है और न हमको करने दे रही है.

बस्तर को 566 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

सीएम भूपेश बघेल ने लगभग 566 करोड़ रुपये के अन्य विकासकार्यों का भी शिलान्यास किया. इनमें 196 करोड़ 76 लाख रुपये से ज्यादा के 58 विकासकार्यों का लोकार्पण और 360 करोड़ 89 लाख रुपये से ज्यादा के 224 विकासकार्यों का भूमिपूजन शामिल है. इसके अलावा सीएम ने 82 हजार 235 हितग्राहियों को 512 लाख रुपये से ज्यादा के हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण किया.

एक नजर विकास कार्यों की राशि पर

  • बस्तर जिले में 35 करोड़ 15 लाख रुपये के 18 विकास कार्यों का लोकार्पण और 104 करोड़ 48 लाख से ज्यादा की राशि के 31 कामों का भूमिपूजन.
  • दंतेवाड़ा के 161 करोड़ 60 लाख रुपये से ज्यादा के 140 विकासकार्यों का लोकार्पण और 107 करोड़ 32 लाख रुपये से ज्यादा के 125 कामों का भूमिपूजन.
  • कांकेर को 69 करोड़ 33 लाख रुपये से ज्यादा के 33 कामों की सौगात.
  • कोंडागांव में होंगे 35 करोड़ 72 लाख रुपये से ज्यादा के 18 विकासकार्य.
  • सुकमा जिले में 39 करोड़ 26 लाख रुपये से ज्यादा के 15 काम.
  • नारायणपुर जिले के 4 करोड़ 39 लाख रुपये से ज्यादा के विकास कार्य का भूमिपूजन शामिल है.

बस्तर में उद्योगों को देंगे बढ़ावा-सीएम

विकास कार्यों की सौगात के मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम नगरनार और टाटा जैसे बड़े प्लांट बस्तर में नहीं लगाएंगे. बल्कि बस्तर में छोटे-छोटे प्लांट लगेंगे, जिससे लोगों को रोजगार मिल सके. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि दंतेवाड़ा में 500 एकड़ जमीन है. कोंडागांव में भी सरकारी जमीन खाली है. जहां जहां जमीन खाली है वहां उद्योग लगाएंगे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details