बस्तर:छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर है. यही कारण है कि शुक्रवार को पहले चरण के मतदान वाले क्षेत्रों के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इस कड़ी में सीएम भूपेश बघेल बस्तर पहुंचे. यहां सीएम बघेल की मौजूदगी में जगदलपुर शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल किया गया. इसके बाद सीएम ने शहर के मिशन ग्राउंड में एक जमसभा को संबोधित किया. जनसभा के दौरान सीएम बघेल ने अमित शाह से पहले केदार कश्यप और रमन सिंह को उल्टा लटकाने की बात कही. साथ ही बस्तर में कांग्रेस की जीत का दावा किया.
कांग्रेस राज में नक्सली आतंक हुआ कम:सीएम बघेल ने जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान सीएम बघेल ने कहा कि, "बस्तर के तीनों विधानसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई है. आमसभा आयोजित की गई थी, जिसमें जनता का उत्साह देखने को मिला. बीजेपी लगातार हर मुद्दे पर झूठ बोलती रही है. जिस तरह धान खरीदी पर बीजेपी ने झूठ बोला था. ठीक उसी तरह नक्सलवाद को खत्म करने की बात पर भी ये झूठ बोलने का काम करते हैं. डबल इंजन की सरकार थी, लेकिन नक्सलवाद बढ़ता गया.जब से कांग्रेस की सरकार बनी है. नक्सलवाद में कमी देखने को मिली है.