छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगरनार प्लांट पर सीएम बघेल ने क्या बड़ा ऐलान किया ? - स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर में झीरम घाटी शहीद स्मारक का लोकार्पण (Jhiram Ghati Martyr Memorial inaugurated in Bastar ) किया. इस दौरान सीएम बघेल ने कई घोषणाएं की.

Chief Minister Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : May 25, 2022, 11:48 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर:आज झीरम कांड की 9वीं बरसी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर में झीरम घाटी शहीद स्मारक का लोकार्पण (Jhiram Ghati Martyr Memorial inaugurated in Bastar) किया. मुख्यमंत्री जगदलपुर विधानसभा के नानगुर ग्राम पंचायत पहुंचे. यहां के वासियों को बघेल ने करोड़ों रुपए की सौगात दी. इस दौरान सीएम बघेल ने कई घोषणाएं की. नानगुर को तहसील बनाने की घोषणा के अलावा नानगुर में महाविद्यालय, पुलिस थाना, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, 108 एंबुलेंस की शुरुआत और सहकारी बैंक की शाखा के साथ ही हाई स्कूल खोलने की भी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की.



नानगुर में सीएम की सौगात:कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से शासन की योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा. साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी ली. इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि किस तरह से योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने जगदलपुर विधानसभा में ही नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट को लेकर कहा कि किसी भी कीमत पर इस प्लांट को निजी हाथों में सौंपने नहीं देंगे. इस प्लांट को छत्तीसगढ़ सरकार चला लेगी... लेकिन निजी हाथों में बिकने नहीं देंगी.,इसे केंद्र सरकार चलाएगी या फिर छत्तीसगढ़ सरकार.

नगरनार प्लांट पर सीएम बघेल ने क्या बड़ा ऐलान किया

स्टील प्लांट से लोगों की उम्मीदें जुड़ी:सीएम बघेल ने कहा कि कहा कि इस स्टील प्लांट से बस्तरवासियों की कई उम्मीदें जुड़ी हुई है. इस वजह से ही नगरनार के ग्रामीणों ने इस प्लांट को खोलने के लिए अपनी जमीन दी है. ऐसे में इस प्लांट में स्थानीय लोगों को और खासकर नगरनार के भू-प्रभावित बेटियों को नौकरी देना होगा.

यह भी पढ़ें:झीरम कांड की बरसी: नौ साल बाद भी नहीं भरे झीरम घाटी नरसंहार के जख्म !

सीएम बघेल की घोषणाएं

  • नानगुर को जल्द नवीन तहसील बनाया जायेगा.
  • नगरनार में नवीन शासकीय डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी.
  • जगदलपुर शहर में एक अतिरिक्त स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना की जायेगी.
  • नेशनल हाईवे से लाल बाग तक सड़क निर्माण करवाया जायेगा.
  • चंद्रशेखर आजाद वार्ड में भूतहा तालाब का सौदर्यीकरण करवाया जायेगा.
  • महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या कमांक 1 जगदलपुर के लिये नया भवन बनवाया जायेगा.
Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details