बस्तर:आज झीरम कांड की 9वीं बरसी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर में झीरम घाटी शहीद स्मारक का लोकार्पण (Jhiram Ghati Martyr Memorial inaugurated in Bastar) किया. मुख्यमंत्री जगदलपुर विधानसभा के नानगुर ग्राम पंचायत पहुंचे. यहां के वासियों को बघेल ने करोड़ों रुपए की सौगात दी. इस दौरान सीएम बघेल ने कई घोषणाएं की. नानगुर को तहसील बनाने की घोषणा के अलावा नानगुर में महाविद्यालय, पुलिस थाना, आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, 108 एंबुलेंस की शुरुआत और सहकारी बैंक की शाखा के साथ ही हाई स्कूल खोलने की भी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की.
नानगुर में सीएम की सौगात:कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से शासन की योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा. साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी भी ली. इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि किस तरह से योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने जगदलपुर विधानसभा में ही नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट को लेकर कहा कि किसी भी कीमत पर इस प्लांट को निजी हाथों में सौंपने नहीं देंगे. इस प्लांट को छत्तीसगढ़ सरकार चला लेगी... लेकिन निजी हाथों में बिकने नहीं देंगी.,इसे केंद्र सरकार चलाएगी या फिर छत्तीसगढ़ सरकार.